scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसूरज एस्टेट डेवलपर्स ने मुंबई में 33 करोड़ रुपये में 1,073 वर्ग मीटर जमीन खरीदी

सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने मुंबई में 33 करोड़ रुपये में 1,073 वर्ग मीटर जमीन खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड ने एक परियोजना के निर्माण के लिए मुंबई में 33 करोड़ रुपये में 1,073 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘‘33.10 करोड़ रुपये की कुल कीमत पर मुंबई के माहिम (पश्चिम) में लेडी जमशेदजी रोड पर 1,073.42 वर्ग मीटर के ‘फ्रीहोल्ड’ भूखंड का अधिग्रहण किया है।’’

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के अनुसार, यह एक पुनर्विकास परियोजना है।

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक राहुल राजन जेसु थॉमस ने कहा, ‘‘ अधिग्रहण से हमारी बिक्री क्षमता 120 करोड़ रुपये बढ़ जाती है, जिससे कंपनी की आने वाली परियोजनाओं और उसकी वित्तीय स्थिति दोनों को मजबूती मिलती है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments