scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसी-डॉट, सी-डैक के बीच आपसी सहयोग का करार

सी-डॉट, सी-डैक के बीच आपसी सहयोग का करार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) दूरसंचार और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों सी-डॉट और सी-डैक ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

स्वदेशी स्तर पर तकनीकी डिजाइन एवं विकास को बढ़ावा देने के इरादे से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित ‘सेमीकॉन इंडिया 2022’ सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक दूरसंचार मंत्रालय के अग्रणी शोध एवं विकास संगठन सी-डॉट और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय का स्वायत्त संगठन सी-डैक मिलकर दूरसंचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, सेंटर फॉर द डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) एक-दूसरे को उसके विशेषज्ञता वाले क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

इस करार के तहत दोनों ही संगठन 4जी एवं 5जी तकनीक, ब्रॉडबैंड, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मशीन लर्निंग, पैकेट कोर और कंप्यूटिंग के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments