scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीतारमण की नीदरलैंड की वित्त मंत्री के साथ बैठक

सीतारमण की नीदरलैंड की वित्त मंत्री के साथ बैठक

Text Size:

वाशिंगटन, 20 अप्रैल (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नीदरलैंड की वित्त मंत्री सिगरिड काग के साथ मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने तेजी से वैश्विक पुनरुद्धार में बहुपक्षीय एजेंसियों की संभावित भूमिका पर चर्चा की।

यह बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-विश्व बैंक की सालाना बैठक के इतर हुई।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘सीतारमण ने नीदरलैंड की अपनी समकक्ष के साथ बैठक में बहुपक्षीय मंचों की संभावित भूमिका पर विचार-विमर्श किया।’’

दोनों मंत्रियों ने महामारी के बाद के परिदृश्य में कम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं के समक्ष आ रही चुनौतियों के मद्देनजर लागत-दक्ष और नवोन्मेषी समाधान उपलब्ध कराने में उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं की उल्लेखनीय भूमिका पर चर्चा की।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने सूरीनाम के वित्त मंत्री आर्मंड अचाइबरसिंग के साथ भी बैठक की। इस बैठक में वित्त मंत्री ने सूरीनाम के विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हम विकास भागीदारी, तकनीकी सहयोग और अनुदान के जरिये उसका (सूरीनाम) सहयोग करेंगे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments