scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसिरेमिक और ग्लासवेयर निर्यात रिकॉर्ड 3.5 अरब डॉलर पर पहुंचा

सिरेमिक और ग्लासवेयर निर्यात रिकॉर्ड 3.5 अरब डॉलर पर पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में सिरेमिक और कांच से बने उत्पादों का निर्यात 3.5 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिरेमिक टाइल्स और सेनिटेरीवेयर उत्पादों की मांग बढ़ने से इन उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी देखी गई है।

भारत टाइल्स का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता है। ‘ग्लासवेयर’ में कांच का दर्पण, कांच की पैकिंग वाले सामान जैसी वस्तुएं आती हैं।

भारत 125 से अधिक देशों को इन वस्तुओं का निर्यात करता है जिनमें सऊदी अरब, अमेरिका, मैक्सिको, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, इराक, ओमान, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और पोलैंड शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘बीते वर्षों में नवोन्मेष के जरिये और उत्पादों, गुणवत्ता तथा डिजाइन के मामले में भारत में सिरेमिक उद्योग का आधुनिकीकरण हुआ है।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments