scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसिम्फनी को चौथी तिमाही में 64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, आय 13 प्रतिशत बढ़ी

सिम्फनी को चौथी तिमाही में 64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, आय 13 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) एयर कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 1.58 प्रतिशत बढ़कर 64 करोड़ रुपये हो गया।

सिम्फनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 63 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 13.27 प्रतिशत बढ़कर 384 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 339 करोड़ रुपये थी।

सिम्फनी को घरेलू बाजार से 170 करोड़ रुपये जबकि वैश्विक बाजार से 214 करोड़ रुपये की आय हुई।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 17.87 प्रतिशत बढ़कर 310 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 263 करोड़ रुपये रहा था।

इसके अलावा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.08 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 121 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 107 करोड़ रुपये था।

सिम्फनी ने एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 300 प्रतिशत या छह रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

कंपनी ने अचल बाकेरी को पांच साल के लिए फिर प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments