scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसही आकार के डिलिवरी वाहन के लिए ईवी विनिर्माताओं के साथ मिलकर काम करें ई-कॉमर्स कंपनियां : रिपोर्ट

सही आकार के डिलिवरी वाहन के लिए ईवी विनिर्माताओं के साथ मिलकर काम करें ई-कॉमर्स कंपनियां : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) सही आकार के डिलिवरी वाहन तैयार करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माताओं के साथ सहयोग करने की जरूरत है।

वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (डब्ल्यूबीसीएसडी) और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।

रिपोर्ट के अनुसार, अनुकूल नीतिगत माहौल और पारिस्थितिकी तंत्र भागीदारों के बीच बेहतर सहयोग से ही ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलिवरी वाहनों के बेड़े में सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ई-कॉमर्स कंपनियों को मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि डिलिवरी के लिए सही आकार का ईवी वाहन तैयार किया जा सके।’’

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने वर्ष 2030 तक डिलिवरी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले अपने सभी वाहनों को ईवी में बदलने की प्रतिबद्धता जताई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments