scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसमृद्धि माफी योजना के तहत एमसीडी को मिला 55.37 करोड़ रुपये का संपत्ति कर

समृद्धि माफी योजना के तहत एमसीडी को मिला 55.37 करोड़ रुपये का संपत्ति कर

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को अक्टूबर 2022 में शुरू की गई एकमुश्त माफी योजना के तहत 55.37 करोड़ रुपये का बकाया संपत्ति कर मिला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए नगरपालिका राजस्व सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार (समृद्धि) योजना पिछले साल 26 अक्टूबर को लागू की गई थी। इसकी अवधि 31 मार्च, 2023 को खत्म होने वाली है।

एमसीडी ने एक बयान में कहा कि इस माफी योजना के तहत निगम को 11 जनवरी तक 55.37 करोड़ रुपये का बकाया संपत्ति कर प्राप्त हुआ है।

इस योजना के तहत अधिकृत और नियमित कॉलोनियों के संपत्ति मालिक चालू वर्ष और पिछले पांच वर्षों के लिए आवासीय संपत्तियों के लिए देय संपत्ति कर का भुगतान करके सभी संपत्ति कर संबंधी देनदारियों का निपटान कर सकते हैं।

वहीं, व्यावसायिक संपत्तियों के मालिक पिछले छह वर्षों की मूल राशि का भुगतान कर सकते हैं। उन्हें जुर्माना तथा ब्याज सहित पिछले बकाया कर पर छूट दी जा रही है।

अब तक दिल्ली के 29,954 निवासी इस योजना का लाभ उठाकर संपत्ति कर संबंधी मामलों का निपटारा कर चुके हैं। इनमें से चार मामले ऐसे थे. जो न्यायालयों में लंबित थे।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments