scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसभी तेल तिलहन के थोक दाम औंधे मुंह गिरे

सभी तेल तिलहन के थोक दाम औंधे मुंह गिरे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) विदेशी में गिरावट के रुख तथा आयातित तेलों के थोक दाम टूटने के बीच बृहस्पतिवार को सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौलतेल के थोक दाम नुकसान में रहे।

बाजार सूत्रों ने इस गिरावट को तेल उद्योग के लिए बड़ा संकट बताया।

उन्होंने कहा कि शिकागो एक्सचेंज बुधवार रात करीब 1.5 प्रतिशत टूटा था और फिलहाल यहां गिरावट है। मलेशिया एक्सचेंज में 1.5-2 प्रतिशत की गिरावट चल रही है। विदेशी बाजारों के टूटने से खाद्यतेलों के भाव पर दवाब कायम हो गया।

सूत्रों ने कहा कि पिछले एक महीने में सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम लगभग 10 प्रतिशत टूटे हैं। जब इन तेलों के दाम में करीब आठ प्रतिशत की तेजी आई थी तो विश्लेषकों ने हाहाकार मचाया था। अब जब दाम 10 प्रतिशत टूटे हैं, तो उन्हें बाजार पर होने वाले असर के बारे में भी बोलना चाहिये।

उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से दाम टूटे हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर देशी तिलहनों की थोक खरीद हो रही है, उस हिसाब से खुदरा में पामोलीन, सूरजमुखी और सोयाबीन तेल 100-102 रुपये लीटर के भाव मिलना चाहिये।

सरसों भी एमएसपी से नीचे दाम पर खरीदा जा रहा है और खरीद भाव के हिसाब से सरसों तेल का खुदरा दाम भी 110-112 रुपये लीटर बिकना चाहिए। इन विशेषज्ञों को बाजार में खाद्यतेलों के खुदरा दाम ऊंचे क्यों है, इसके निवारण का क्या रास्ता है, कम से कम इस बारे में अपनी राय देनी चाहिये।

सूत्रों के मुताबिक, बिनौले के नकली खल के फल-फूल रहे कारोबार पर रोक लगाने की ओर ध्यान देना चाहिये। ऐसा करना कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए भी जरूरी है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,200-5,240 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,125-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,725 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,235-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,880 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,685-1,785 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,685-1,800 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,775 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,750-4,770 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,550-4,590 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments