scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशअर्थजगतसनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग पहली तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 502 करोड़ रुपये

सनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग पहली तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 502 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) सनटेक रियल्टी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान अपनी बिक्री बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान कुल बिक्री बुकिंग 502 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 387 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

सनटेक रियल्टी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ग्राहकों से 342 करोड़ रुपये हासिल किए, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 288 करोड़ रुपये था।

सनटेक रियल्टी ने पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 1,915 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं और ग्राहकों से 1,236 करोड़ रुपये एकत्र किए।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments