scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसंजीव बालियान ने किसानों के स्वामित्व वाली डेयरी फर्म का उद्घाटन किया

संजीव बालियान ने किसानों के स्वामित्व वाली डेयरी फर्म का उद्घाटन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने रविवार को हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादक कंपनी (एचपीएमपीसी) का उद्घाटन किया। यह कंपनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17,000 डेयरी किसानों ने मिलकर बनाई है और इसका स्वामित्व उन्हीं के पास है।

एचपीएमपीसी ने एक बयान में कहा कि मेरठ में आयोजित उद्घाटन समारोह में बालियान ने कहा कि सरकार किसानों को अपना संगठन बनाने जैसी पहलों में मदद देगी।

उन्होंने क्षेत्र के सात जिलों के किसानों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सशक्तीकरण और उद्यमशीलता को सही मायनों में चरितार्थ किया है।

बालियान ने एचपीएमपीसी को उत्तर प्रदेश की एक नई सहकारी समिति बताते हुए कहा, ‘‘यह कंपनी न होकर किसानों का संगठन है और इसमें राजनीति या भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है।’’

उन्होंने दुग्ध व्यवसाय से जुड़े किसानों की प्रशंसा की और कहा कि वे मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, हापुड़, शामली और बिजनौर समेत सात जिलों के सैकड़ों गांवों से उच्च गुणवत्ता का दूध एकत्रित कर रहे और खरीद रहे हैं।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments