scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवेदांता समूह के जनकल्याण प्रभाग ने पशु कल्याण परियोजना के लिए हरियाणा सरकार से हाथ मिलाया

वेदांता समूह के जनकल्याण प्रभाग ने पशु कल्याण परियोजना के लिए हरियाणा सरकार से हाथ मिलाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) वेदांता समूह के जनकल्याण प्रभाग अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने 100 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि से पशु कल्याण परियोजना शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार के साथ एक समझौता किया है।

यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुरू होगा और बाद में अन्य राज्यों में इसका विस्तार किया जाएगा।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘अनिल अग्रवाल फाउंडेशन… ने अपनी तरह की पहली पशु कल्याण परियोजना शुरू करने के लिए टीएसीओ-द एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन (पशु देखभाल संगठन) शुरू करने की घोषणा की है।’’

नई पहल के तहत अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई क्षेत्रों में पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को समर्थन और मजबूत करने की योजना बनाई है।

टीएसीओ एक त्रिस्तरीय संरचना होगी जो पशु कल्याण में वैश्विक मानक बनाने का काम करेगी।

एक प्रस्तावित बहु-विशिष्ट पशु चिकित्सा अस्पताल- मुख्य रूप से उन्नत पशु स्वास्थ्य देखभाल, निवारक पशु चिकित्सा देखभाल, निदान, मोबाइल आपातकालीन देखभाल इकाइयों, आदि पर ध्यान केंद्रित करेगा।

वेदांता लिमिटेड की गैर कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, ‘‘टीएसीओ का लक्ष्य वैश्विक और राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों और ज्ञान भागीदारों के सहयोग से जानवरों की भलाई के लिए एक स्थायी और मापनयोग्य पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करना है।’’

फाउंडेशन ने अगले पांच वर्षों में ग्रामीण भारत के समग्र विकास और पशु कल्याण के लिए 5,000 करोड़ रुपये की सामाजिक आर्थिक विकास रूपरेखा तैयार की है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments