नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) कार्यस्थल संबंधी समाधान देने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया का अनुमान है कि लचीले कार्यस्थलों की बढ़ती मांग के दम पर इस साल उसका राजस्व 33 फीसदी बढ़कर करीब 1,000 करोड़ रुपये रह सकता है।
वीवर्क इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करण वीरवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी पहली बार जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में लाभ की स्थिति में पहुंची है। इस दौरान उसकी एबिटा आय 25 करोड़ रुपये थी।
वीरवानी ने कहा, ‘‘इस कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में हमारा राजस्व 250 करोड़ रुपये था। 2022 के कैलेंडर साल में हमें 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।’’ उन्होंने बताया कि 2021 में कंपनी को 750 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था।
वीरवानी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी ने दस लाख वर्गफुट क्षेत्र को किराये पर उठाया और इसके दिसंबर तक 65 लाख वर्गफुट हो जाने का अनुमान है।
कंपनी के पोर्टफोलियो में 36 स्थानों पर 50,000 सक्रिय उपयोगकर्ता शामिल हैं। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में प्रबंधित कार्यस्थल खंड उसके कारोबार का एक अहम घटक होगा।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.