scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविश्व व्यापार संगठन का मंत्री-स्तरीय सम्मेलन 12-15 जून को जिनेवा में होगा

विश्व व्यापार संगठन का मंत्री-स्तरीय सम्मेलन 12-15 जून को जिनेवा में होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 12वां मंत्री-स्तरीय सम्मेलन 12-15 जून को जिनेवा में होगा।

पहले यह बैठक पिछले साल 30 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच होने वाली थी लेकिन उसी समय यूरोपीय देशों में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का प्रकोप फैलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। मंत्री-स्तरीय सम्मेलन (एमसी) डब्ल्यूटीओ की सर्वोच्च नीति-निर्णायक इकाई है।

डब्ल्यूटीओ के बयान के मुताबिक, संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो इवेला और 12वें मंत्री-स्तरीय सम्मेलन के अध्यक्ष कजाकस्तान के तिमूर सुलेमनोव ने सदस्यों को नई तारीख की जानकारी दी है। इसके मुताबिक यह सम्मेलन जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ मुख्यालय में 12-15 जून को होगा।

इस सम्मेलन में सदस्य देशों के व्यापार मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। आमतौर पर डब्ल्यूटीओ के सभी 164 सदस्यों को एक साथ लाने के लिए हर दो साल में इसका आयोजन होता है। इसकी पिछली बैठक ब्यूनस आयर्स में 10-13 दिसंबर, 2017 को हुई थी।

डब्ल्यूटीओ वैश्विक निर्यात एवं आयात के लिए नियम बनाने के साथ ही देशों के बीच व्यापार से संबंधित विवादों पर फैसले भी करता है। भारत भी इस वैश्विक संस्था का सदस्य है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments