scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतविप्रो ने सत्य ईश्वरन को भारतीय परिचालन का प्रमुख नियुक्त किया

विप्रो ने सत्य ईश्वरन को भारतीय परिचालन का प्रमुख नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने सलाहकार फर्म केपीएमजी के पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी सत्य ईश्वरन को अपने भारतीय परिचालन का प्रमुख बनाया है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ईश्वरन रणनीतिक परामर्श, बदलाव और आधुनिकीकरण के जरिये भारत में प्रमुख उद्योग क्षेत्रों में विप्रो के कारोबार को मजबूत करेंगे।

एपीएमईए (एशिया प्रशांत, भारत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) के सीईओ और विप्रो कार्यकारी बोर्ड के सदस्य अनीस चेनचा ने कहा, ‘‘भारत विप्रो के लिए एक प्रमुख बाजार है। मैं यहां वृद्धि और नेतृत्व के लिए सत्य का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं। ’’

उन्होंने कहा कि सत्य के समृद्ध अंतरराष्ट्रीय अनुभव से कंपनी को मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments