scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविप्रो अमेरिकी कंपनी राइजिंग का 4,135 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी

विप्रो अमेरिकी कंपनी राइजिंग का 4,135 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड अपनी एसएपी परामर्श क्षमता में विस्तार के लिए राइजिंग इंटरमीडिएट होल्डिंग्स में सौ प्रतिशत हिस्सेदारी का करीब 54 करोड़ डॉलर (लगभग 4,135 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी।

विप्रो ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एसएपी परामर्श में सक्रिय अमेरिकी कंपनी राइजिंग का अधिग्रहण पूरी तरह नकद सौदे में होगा। विप्रो ने इस साल 30 जून तक यह सौदा संपन्न हो जाने की उम्मीद जताई है।

कंपनी ने कहा कि इस सौदे से एसएपी परामर्श सेवा में उसकी स्थिति मजबूत होगी। इस सौदे को अभी अमेरिका, जर्मनी एवं कनाडा में प्रतिस्पर्द्धा कानूनों के तहत मंजूरी लेनी होगी।

विप्रो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिएरी डेलपोर्ट ने कहा, ‘‘एक साथ मिलकर हम उच्च-वृद्धि वाले क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने में सफल होंगे।’’

हालांकि, अधिग्रहण के बाद भी राइजिंग विप्रो के बैनर तले एक अलग कंपनी के रूप में काम करती रहेगी और इसकी कमान मौजूदा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माइक माएलो के पास ही रहेगी।

माएलो ने कहा कि विप्रो का साथ मिलने से राइजिंग अपने मौजूदा ग्राहकों को अधिक मूल्यपरक सेवा दे पाएगी और कारोबार का दायरा भी बढ़ेगा।

अमेरिका में कनेक्टिकट के स्टैमफोर्ड में स्थित राइजिंग के साथ 1,300 से अधिक कर्मचारी जुड़े हुए हैं और वे उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया एवं ऑस्ट्रेलिया के 16 देशों में तैनात हैं।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments