नई दिल्ली, 16 मई (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी लेनोवो ने भारत में डेस्कटॉप कंप्यूटर के नए ‘थिंकसेंटर नियो’ पोर्टफोलियो को उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि नियो पोर्टफोलियो पिछली पीढ़ी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन, बेहतर बिजली प्रबंधन क्षमता के साथ कार्यस्थल के अनुकूल फीचर उपलब्ध कराएगा।
पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) निर्माता कंपनी ने कहा कि जहां ‘थिंकसेंटर’ अपने उद्यम केंद्रित डेस्कटॉप के लिए जाना जाता है, वहीं ‘नियो’ मशीनों की नवीनतम श्रृंखला पिछली पीढ़ी की तुलना में 14 प्रतिशत तक प्रदर्शन को बढ़ावा देती है।
कंपनी का उद्देश्य बेहतर बिजली प्रबंधन, जगह की बचत वाले डिजाइन के साथ कार्यस्थल के अनुकूल फीचर उपलब्ध कराना है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘लेनोवो ने आज भारत में डेस्कटॉप कंप्यूटरों के अपने नए ‘थिंकसेंटर नियो’ पोर्टफोलियो की घोषणा की, जिसमें थिंकसेंटर नियो 50एस, थिंकसेंटर नियो 50टी और थिंकसेंटर नियो 30ए 24 शामिल हैं।’’
भाषा रिया अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.