scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 76.40 प्रति डॉलर पर

रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 76.40 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, चार मई (भाषा) अमेरिकी फेडरल रिजर्व का नीतिगत निर्णय आने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा ब्याज दर में वृद्धि करने के चौंकाने वाले फैसले से अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 76.40 रुपये (अस्थायी आंकड़ा) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.46 के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें 76.17 से 76.58 रुपये के दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ।

कारोबार के अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 76.40 के भाव पर बंद हुआ।

सोमवार को रुपया 76.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ईद-उल-फितर के कारण मंगलवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को बिना किसी तय कार्यक्रम के एमपीसी बैठक के बाद मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर को 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया। मुद्रास्फीति दर पिछले तीन महीनों से छह प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.43 प्रतिशत बढ़कर 108.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत घटकर 103.45 रह गया।

घरेलू शेयर बाजारों में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,306.96 अंक की गिरावट के साथ 55,669.03 अंक रह गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल बने रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को उन्होंने 1,853.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments