scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरुचि सोया के शेयर की कीमतों को प्रभावित करने के मामले में सेबी ने नौ कंपनियों पर जुर्माना लगाया

रुचि सोया के शेयर की कीमतों को प्रभावित करने के मामले में सेबी ने नौ कंपनियों पर जुर्माना लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की कीमतों को दस साल पहले प्रभावित करने के मामले में नौ कंपनियों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

बाजार नियामक ने 29 अप्रैल को जारी अपने आदेश में एवेंटिस बायोफीड्स प्राइवेट लिमिटेड, नविन्या मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, यूनी24 टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, सनमेट ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, श्रेयन्स क्रेडिट एंड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, बैतूल ऑयल्स एंड फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, बैतूल मिनरल्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, विजन मिलेनियम एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मोबियस क्रेडिट एंड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड पर कुल 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

सेबी के अनुसार, नोटिस पाने वाली इन कंपनियों को यह जुर्माना ‘संयुक्त रूप से अलग-अलग’ भरना होगा।

सेबी ने 27 सितंबर, 2012 को 15:00 बजे से 15:30 बजे के बीच कारोबार के आखिरी आधे घंटे के दौरान रुचि सोया की प्रतिभूतियों और वायदा व्यापार में अपनी जांच के बाद यह आदेश दिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments