नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश इस साल जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान 47 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक अरब डॉलर रह गया। संपत्ति सलाहकार कंपनी साविल्स इंडिया ने यह जानकारी दी।
पिछले साल की समान अवधि में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 1.9 अरब डॉलर रहा था। वर्ष 2021 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच पीई निवेश 21.8 करोड़ डॉलर रहा था।
साविल्स इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘2022 के पहले तीन महीनों में सबसे अधिक तेजी वाणिज्यिक कार्यालय संपत्तियों में रही। कुल निवेश में इसकी हिस्सेदारी दो-तिहाई से अधिक थी। तिमाही का सारा निवेश विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से आया और यह मुख्यत: बेंगलुरु में कार्यालय संपत्तियों के लिए था।’’
पिछले सप्ताह एक अन्य संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक कैपिटल ने कहा था कि रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश बीते वित्त वर्ष में 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4.3 अरब डॉलर रह गया। वित्त वर्ष 2020-21 में रियल एस्टेट क्षेत्र में पीई निवेश 6.3 अरब डॉलर रहा था।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.