नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की मांग की है।
उन्होंने केंद्र सरकार से प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहन को बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति हेक्टेयर करने के साथ प्राकृतिक उत्पादों की ‘ब्रांडिंग’ और विपणन के लिए बजट में आवंटन करने का आग्रह किया है।
दिल्ली में नीति आयोग की तरफ से सोमवार को ‘नवाचारी कृषि पर राष्ट्रीय कार्यशाला’ में आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘राज्य में गाय आधारित प्राकृतिक खेती को लागू करने से गाय की नस्लों के संरक्षण और प्रसार में भी मदद मिलेगी।’’
उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 542 प्रगतिशील किसान लगभग 527 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। इन किसानों की सेवाओं का इस्तेमाल विभिन्न जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया जाना चाहिए और परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) के साथ 31,000 रुपये प्रति हेक्टेयर के बराबर लाया जाना चाहिए।’’
पीकेवीवाई योजना के तहत किसानों को जैविक खेती के लिए 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसमें से 31,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन होता है, जो तीन साल की अवधि के लिए दिया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उप-योजना भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति (बीपीकेपी) के तहत प्रति हेक्टेयर 21,000 रुपये दिए जाते हैं जिसमें से किसानों को मिलने वाला प्रोत्साहन मात्र 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर है।
भाषा जतिन अजय जतिन
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.