scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतयस बैंक की शिकायत के बाद जी लर्न का शेयर 19 प्रतिशत लुढ़का

यस बैंक की शिकायत के बाद जी लर्न का शेयर 19 प्रतिशत लुढ़का

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) एस्सेल समूह की कंपनी जी लर्न का शेयर मंगलवार को 19 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।

यस बैंक के जी लर्न के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का रुख करने के बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई है।

बीएसई सेंसेक्स में जी लर्न का शेयर 19.27 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 11.27 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन में यह 19.77 प्रतिशत लुढ़ककर 11.20 रुपये प्रति शेयर तक आ गया था।

एनएसई में भी कंपनी का शेयर 19.35 फीसदी की गिरावट के साथ 11.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

एक नियामकीय सूचना के अनुसार निजी क्षेत्र के बैंक ने जी लर्न के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के लिए एनसीएलटी का रुख किया है।

कंपनी ने कहा कि यस बैंक लिमिटेड ने कथित रूप से दावा किया है कि वित्तीय सुविधा के रूप में चूक की राशि 468 करोड़ रुपये है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments