scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमैरिको ने ट्रू एलिमेंट्स की 54 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

मैरिको ने ट्रू एलिमेंट्स की 54 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी मैरिको ने सोमवार को कहा कि उसने नाश्ता एवं स्नैक ब्रांड ‘ट्रू एलिमेंट्स’ में 54 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

मैरिको ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि ट्रू एलिमेंट्स का स्वामित्व रखने वाली कंपनी एचडब्ल्यू वेलनेस में उसने 54 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। हालांकि, उसने इस सौदे से जुड़ी राशि का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने कहा कि बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बावजूद ट्रू एलिमेंट्स का मौजूदा नेतृत्व स्वतंत्र रूप से उसका संचालन करता रहेगा। ट्रू एलिमेंट्स की स्थापना पुरु गुप्ता एवं श्रीजीत मूलयिल ने मिलकर की थी।

मैरिको के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगत गुप्ता ने कहा कि बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण सेहतमंद खाद्य उत्पाद श्रेणी में मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments