नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स बिक्री और नई आपूर्ति में वृद्धि के अनुरूप चालू वित्त वर्ष में परियोजनाओं के निर्माण पर अपना निवेश बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये से अधिक करेगी।
मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, “कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 10,000 से ज्यादा अपार्टमेंट तैयार करने का है।”
मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है।
लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि मजबूत आवास मांग के बीच कंपनी ने 2023-24 के लिए पूर्व-बिक्री, नई भूमि अधिग्रहण और ऋण कटौती से संबंधित अपने सभी प्रमुख लक्ष्य हासिल कर लिए।
उन्होंने कहा कि मांग बनी रहेगी क्योंकि भारत का आवास क्षेत्र संभवत: दीर्घकालिक उत्थान के तीसरे वर्ष में है। यह उच्च आर्थिक वृद्धि और किराये के बजाय अपने घर के प्रति बढ़ती उपभोक्ता प्राथमिकता से प्रेरित है।
लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ‘सुसंगत और पूर्वानुमानित’ वृद्धि पथ को बनाए रखने के लिए और अधिक परियोजनाएं शुरू करेगी और भविष्य के विकास के लिए और अधिक भूमि भी जोड़ेगी।
निर्माण लक्ष्य पर लोढ़ा ने कहा, “हमने पिछले वित्त वर्ष में निर्माण पर लगभग 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए। चालू वित्त वर्ष के दौरान हम 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रहे हैं।”
लोढ़ा ने कहा कि कुछ परियोजनाओं की शुरुआत में देरी के कारण कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में तय लक्ष्य 4,500 करोड़ रुपये से कम खर्च किया। “हम इसकी भरपाई करेंगे।”
उन्होंने बताया कि मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 2023-24 के दौरान ग्राहकों को लगभग 8,500 इकाइयां सौंपी और इस साल इसे 10,000 इकाइयों से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.