नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) मैक्रोटेक डेवलपर्स की चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए बिक्री बुकिंग 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,030 करोड़ रुपये हो गई है। बिक्री बुकिंग में यह वृद्धि आवास खंड में जारी मजबूत मांग के कारण आई है।
लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत संपत्ति कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग पिछले साल 3,350 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राहकों से संग्रह चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 2,690 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,400 करोड़ रुपये था।
कंपनी की बिक्री बुकिंग (प्री-सेल्स) 2023-24 के दौरान 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 14,520 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 12,060 करोड़ रुपये थी।
मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग में 21 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है।
मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में महत्वपूर्ण उपस्थिति वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने हाल ही में बेंगलुरु में प्रवेश किया है। कंपनी चालू वित्त वर्ष में 17 आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी, जिनसे उसने 12,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य रखा है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
