नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर सोमवार को लगभग छह प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।
जीवन बीमा कंपनी का सितंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.70 प्रतिशत के लाभ के साथ 682.70 रुपये पर पहुंच गया था। अंत में यह 5.85 प्रतिशत चढ़कर 664.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
वहीं, एनएसई पर एलआईसी का शेयर शुरुआती कारोबार में 9.11 प्रतिशत बढ़कर 684.90 रुपये पर पहुंच गया था और अंत में यह 5.81 प्रतिशत चढ़कर 664.20 रुपये पर बंद हुआ।
इसी के साथ बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 23,244.85 करोड़ रुपये बढ़कर 4,20,485.85 करोड़ रुपये हो गया है।
मात्रा के लिहाज से दिन के दौरान बीएसई पर कंपनी के 8.43 लाख शेयर और एनएसई पर 88.54 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ।
वहीं, इससे पिछली जून तिमाही में कंपनी ने 682.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मई में कंपनी का 20,530 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आया था। उसके बाद यह पहला तिमाही नतीजा था।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.