नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइंडट्री का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 49.1 प्रतिशत उछलकर 473.1 करोड़ रुपये रहा।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 317.3 करोड़ रुपये था।
माइंडट्री ने सोमवार को कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 37.4 प्रतिशत बढ़कर 2,897.4 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में यह 2,109.3 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 48.8 प्रतिशत बढ़कर 1,652.9 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 1,110.5 करोड़ रुपये थ।
आईटी कंपनी की एकीकृत आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 10,523.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 7,967.8 करोड़ रुपये थी।
माइंडट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक देबाशीष चटर्जी ने बयान में कहा, ‘‘पूरे वित्त वर्ष के दौरान आय में 31.1 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह सेवा का दायरा बढ़ाकर और अन्य कदमों के जरिये बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये हमने जो रणनीति अपनायी, उसकी पुष्टि करती है। हमारा कर पूर्व मार्जिन (ईबीआईटीडीए) भी 20.9 प्रतिशत और कर बाद मार्जिन 15.7 प्रतिशत बढ़ा, जो एक दशक में सर्वाधिक है।’’
उन्होंने कहा कि पूरे साल के लिये कंपनी ने प्रति शेयर 37 रुपये के लाभांश की घोषणा की है जो किसी एक वर्ष में अबतक का सर्वाधिक है।
चटर्जी ने कहा, ‘‘हम मेटावर्स प्रौद्योगिकी में निवेश बढ़ा रहे हैं।’’
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.