scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा एंड महिंद्रा का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 2,754 करोड़ रुपये

महिंद्रा एंड महिंद्रा का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 2,754 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 2,754 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,637 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका राजस्व नौ प्रतिशत बढ़कर 35,452 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 32,456 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 11,269 करोड़ रुपये रहा। राजस्व 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,39,078 करोड़ रुपये रहा।

एमएंडएम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा कि यह एक उत्कृष्ट साल रहा है और अधिकतर कारोबार क्षेत्रों ने उच्चस्तर का प्रदर्शन किया है। मोटर वाहन में उच्च वृद्धि जारी रही कृषि क्षेत्र में भी प्रदर्शन अच्छा रहा…।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 21.10 रुपये के लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments