scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमहाराष्ट्र बिजली वितरण कंपनी को 72 फीसदी बिल राशि ऑनलाइन मिली

महाराष्ट्र बिजली वितरण कंपनी को 72 फीसदी बिल राशि ऑनलाइन मिली

Text Size:

ठाणे, 29 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसके कुल 54 फीसदी बिलों का भुगतान ऑनलाइन किया गया जबकि बिल राशि के लिहाज से यह अनुपात 72 फीसदी रहा।

राज्य सरकार के नियंत्रण वाली कंपनी एमएसईडीसीएल ने एक बयान में कहा कि यह ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने के लगातार किए जा रहे प्रयासों का नतीजा है। कंपनी ऑनलाइन बिल भुगतान पर बिल राशि का 0.25 फीसदी या अधिकतम 500 रुपये की छूट देती है।

बिजली वितरण कंपनी ने कहा, ‘वर्ष 2021-22 में बिजली उपभोक्ताओं ने कुल 53,050 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। कम खपत वाले उपभोक्ताओं ने 19,347.55 करोड़ रुपये और अधिक खपत वाले बड़े उपभोक्ताओं ने 34,602.88 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।’

एमएसईडीसीएल के मुताबिक, एचटी उपभोक्ताओं के 98.01 फीसदी हिस्से ने ऑनलाइन बिल भुगतान किया जबकि एलटी उपभोक्ताओं के मामले में यह अनुपात 49.40 फीसदी रहा।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments