scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत ने यूक्रेन संकट के बीच कहा, ऊर्जा सुरक्षा संबंधी चिंता को दूर करने की जरूरत

भारत ने यूक्रेन संकट के बीच कहा, ऊर्जा सुरक्षा संबंधी चिंता को दूर करने की जरूरत

Text Size:

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 20 अप्रैल (भाषा) रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण खाद्य और ऊर्जा लागत में वृद्धि के बीच भारत ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा है कि ऊर्जा सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय है।

भारत ने कहा कि इस समस्या का सभी को मिलकर समाधान करने की जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने मंगलवार को यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर यूएनएससी की बैठक में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन संघर्ष से पैदा हुई खाद्य सुरक्षा चुनौतियों के प्रति ‘‘हमें रचनात्मक रूप से प्रतिक्रिया देने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से कई विकासशील देशों के लिए भोजन और ऊर्जा की बढ़ती लागत के मद्देनजर इस संघर्ष का प्रभाव क्षेत्र के बाहर भी महसूस किया जा रहा है।’’

रवींद्र ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के लिए रचनात्मक रूप से काम करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ऊर्जा सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय है और सहकारी प्रयासों के जरिए इसका मुकाबला करने की आवश्यकता है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments