scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत के लिए व्यापक संभावनाएं, पर अहम मुद्दों पर ध्यान देना जरूरीः चंद्रशेखरन

भारत के लिए व्यापक संभावनाएं, पर अहम मुद्दों पर ध्यान देना जरूरीः चंद्रशेखरन

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि मौजूदा दशक में भारत के लिए व्यापक संभावनाएं हैं लेकिन देश को समग्र वृद्धि के लिए करोड़ों लोगों को गरीबी के चंगुल से निकालने की जरूरत होगी।

चंद्रशेखरन ने यहां सीआईआई बिजनेस समिट- 2022 को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दशकों में वैश्विक वृद्धि का 70 फीसदी हिस्सा उभरते बाजारों से आएगा और भारत की वृद्धि अधिकांश देशों से ज्यादा रहने वाली है।

उन्होंने कहा कि भारत को इस मौके का फायदा उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं लेकिन हमें यह मुकाम इस तरह हासिल करना है कि हर कोई इससे लाभांवित हो। हम (अमीर और गरीब के बीच के) फासले को बढ़ने नहीं दे सकते हैं। मेरे हिसाब से यह बुनियादी चीज है।’’

चंद्रशेखरन ने कहा कि जीवन की बुनियादी गुणवत्ता पर सबका हक है और आने वाले दशक में करोड़ों लोगों का जीवन सुधारना है। उन्होंने कहा, ‘‘इस दशक में भारत के लिए व्यापक अवसर हैं। हमें इस मौके का फायदा उठाना है और उसी के साथ समस्याओं को भी दूर करना है।’’

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments