scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतबीएचईएल को एनटीपीसी से छह इलेक्ट्रिक इंजनों का ऑर्डर

बीएचईएल को एनटीपीसी से छह इलेक्ट्रिक इंजनों का ऑर्डर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को एनटीपीसी से छह इलेक्ट्रिक इंजनों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

बीएचईएल ने सोमवार को बयान में कहा कि औद्योगिक उपयोग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले इन इलेक्ट्रिक इंजनों (लोकोमोटिव) को उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित कंपनी के संयंत्र में तैयार किया जाएगा।

सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक इंजनों के लिए कर्षण मोटर की आपूर्ति भोपाल संयंत्र जबकि आईजीबीटी (इंसुलेटेड गेट बाइपोलर ट्रांजिस्टर) आधारित उपकरणों की आपूर्ति बेंगलुरु स्थित इकाई से की जाएगी।’’

बयान में कहा गया, ‘‘बीएचईएल ने औद्योगिक उपयोग के लिए देश में पहली बार 6,000 हॉर्स पवार (एचपी) के इलेक्ट्रिक इंजनों के लिए ऑर्डर हासिल करके ‘पुराने भंडार कारोबार’ में एक बड़ी सफलता हासिल की है।’’

कंपनी ने बताया कि एनटीपीसी ने यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ में अपनी लारा ताप बिजली परियोजना स्थल में माल/सामग्री के प्रबंधन के लिए दिया है।

गौरतलब है कि बीएचईएल ने अबतक भारतीय रेलवे को कई प्रकार के 450 से अधिक इलेक्ट्रिक इंजनों की आपूर्ति की है, जो सफलतापूर्वक दौड़ रहे हैं।

भाषा जतिन जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments