scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दो प्रतिशत घटकर 1,526 करोड़ रुपये पर

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दो प्रतिशत घटकर 1,526 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में दो प्रतिशत घटकर 1,526 करोड़ रुपये रह गया।

पुणे की कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,551 करोड़ रुपये था।

बजाज ऑटो ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय घटकर 7,975 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,596 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में एकीकृत शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 6,166 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,857 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा बजाज ऑटो के निदेशक मंडल ने दस रुपये के शेयर पर 140 रुपये प्रति शेयर (1,400 प्रतिशत) के लाभांश की सिफारिश की है, जो अभी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments