नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) फ्यूचर ग्रुप के चेयरमैन किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियाणी ने फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (एफसीएल) के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
फ्यूचर ग्रुप ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि निदेशक मंडल ने अश्नी बियाणी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
कंपनी ने कहा वह हालांकि, निदेशक मंडल में बनी रहेंगी और कंपनी के गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करेंगी।
इसके अलावा निदेशक मंडल ने 12 मई, 2022 से सैमसन सैमुअल को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में कंपनी के स्वतंत्र निदेशक अधिराज हरीश ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.