नई दिल्ली, 13 मई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) समर्थित ओमनी चैनल मंच फाइंड की इस साल 1,200 से अधिक इंजीनियरों को नियुक्त करने की योजना है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 30 प्रतिशत इंजीनियरों की भर्ती अहमदाबाद से की जाएगी।
कंपनी ने कहा वह गुजरात से सभी स्तरों के कुशल डेवलपर्स की तलाश करेगी।
फाइंड के सह-संस्थापक फारूक एडम ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य कंपनी की मौजूदा इंजीनियरिंग और उत्पाद टीमों को मजबूत करना है। इसके साथ ही 640 से अधिक सदस्यों की हमारी विकास-उन्मुख टीम में नवाचार को बढ़ावा देना है।’
कंपनी का लक्ष्य अहमदाबाद के बाजार को विकसित करना है, क्योंकि शहर की तकनीकी प्रतिभा का एक बड़ा हिस्सा मुंबई और बेंगलुरू जैसे महानगरों में जाने की तुलना में अपने मूल शहर में काम करना पसंद करता है।
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.