scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशअर्थजगतफर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज ने आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए, 800 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा

फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज ने आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए, 800 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) मानव संसाधन मंच फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करवाए हैं।

फर्स्ट मेरिडियन द्वारा जमा कराए मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 750 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

कंपनी की प्रवर्तक मैनपावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ओएफएस के तहत 665 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी और मौजूदा शेयरधारक न्यू लेन ट्रेडिंग एलएलपी और सीडथ्री ट्रेडिंग एलएलपी क्रमशः 45 करोड़ रुपये और 40 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे।

कंपनी के देशभर में 50 से अधिक शाखा कार्यालय हैं जहां 75 शहरों के लिए मानव संसाधन भर्ती की सुविधा दी जाती है।

भाषा रिया मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments