scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग रिकॉर्ड 201 गीगावॉट पर पहुंची

पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग रिकॉर्ड 201 गीगावॉट पर पहुंची

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय स्तर पर बिजली मांग या एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति मंगलवार को 201 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई। देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है।

बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘आज 14:51 बजे अखिल भारतीय स्तर पर पूरी की गई अधिकतम बिजली की मांग 201.066 गीगावॉट रही।’’

इसने पिछले साल के 200.539 गीगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड सात जुलाई, 2021 को दर्ज हुआ था।

मंत्रालय ने कहा कि बढ़ती बिजली की मांग देश की आर्थिक वृद्धि को दर्शाती है।

इस साल मार्च में बिजली की मांग करीब 8.9 प्रतिशत बढ़ी है। मई-जून में यह मांग बढ़कर 215-220 गीगावॉट पर पहुंचने की उम्मीद है।

भाषा अजय

अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments