(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 19 मई (भाषा) पाकिस्तान में इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार के अंतिम वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर लगभग छह प्रतिशत तक पहुंच गई। इस दौरान आयात और खपत में तेजी के कारण वृद्धि दर चार साल में सबसे अधिक रही।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर 383 अरब डॉलर हो गया है।
राष्ट्रीय लेखा समिति (एनएसी) की एक बैठक के बाद योजना मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.97 प्रतिशत (अस्थायी) अनुमानित है।
मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में तेजी देखी गई।
जीडीपी एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य है।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत के आधिकारिक लक्ष्य से अधिक है। यह वृद्धि दर वित्त मंत्रालय, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के अनुमानों से कहीं अधिक है।
विवरण के मुताबिक, आयात और खपत में भारी बढ़ोतरी से आर्थिक वृद्धि दर बढ़ी है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.