scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशअर्थजगतपहला भारतीय जहाज कच्चे खाद्य पदार्थ लेकर मालदीव के दक्षिणी बंदरगाह पर पहुंचा

पहला भारतीय जहाज कच्चे खाद्य पदार्थ लेकर मालदीव के दक्षिणी बंदरगाह पर पहुंचा

Text Size:

माले, 13 जुलाई (भाषा) भारत से 150 टन कच्चे खाद्य पदार्थों की पहली खेप मालदीव के दक्षिणी बंदरगाह अड्डू पहुंची। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे दक्षिणी द्वीपों में आयात की लागत और जटिलता कम हो जाएगी।

ताजे फल, सब्जियां, प्याज, लहसुन और अंडे लेकर एक भारतीय जहाज तूतीकोरिन बंदरगाह से रवाना हुआ और बुधवार देर रात मालदीव के सबसे दक्षिणी द्वीप अड्डू के हिताधू बंदरगाह पर पहुंचा।

भारतीय मालवाहक जहाज के आगमन से मालदीव पोर्ट्स लिमिटेड (एमपीएल) द्वारा तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह से अड्डू के हिताधू बंदरगाह तक सीधा जहाज मार्ग भी खुल गया।

एटोल टाइम्स न्यूज़ पोर्टल ने शुक्रवार को बताया कि अब इस्पात के जहाजों से मालदीव के इस हिस्से में बिना किसी रुकावट के खाद्य पदार्थ लाए जा सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि यह सेवा केरल स्थित फिनैस ग्रुप संचालित करेगी, जो मालदीव को फलों और सब्जियों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments