scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपर्सिस्टेंट का 2022-23 में एक अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व का लक्ष्य, 3,000 नए लोगों की भर्ती करेगी

पर्सिस्टेंट का 2022-23 में एक अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व का लक्ष्य, 3,000 नए लोगों की भर्ती करेगी

Text Size:

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) मझोले आकार की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने सितंबर, 2023 तिमाही तक सालाना आधार पर एक अरब डॉलर का वार्षिक राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 3,000 नए स्नातकों (फ्रेशर्स) की नियुक्ति का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुणे स्थित कंपनी ने मार्च तिमाही में राजस्व में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि उसका शुद्ध लाभ 45.9 प्रतिशत बढ़कर 200.9 करोड़ रुपये हो गया।

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने कुछ साल पहले पहली बार एक अरब डॉलर का वार्षिक राजस्व हासिल करने की इच्छा जाहिर की थी। उस समय कंपनी की आय लगभग 40 करोड़ डॉलर थी। कंपनी ने कहा था कि वह इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिग्रहण कर रही है।

पर्सिस्टेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कालरा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने ‘‘चार से छह तिमाहियों’’ में एक अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व को हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। इसका अर्थ है कि कंपनी सितंबर तक 25 करोड़ डॉलर प्रति तिमाही के राजस्व तक पहुंच जाएगी।

कालरा ने कहा कि पिछली दो तिमाहियों में कंपनी द्वारा किए गए तीन अधिग्रहणों से 47 लाख डॉलर का राजस्व मिला। उन्होंने कहा कि कंपनी अधिग्रहीत कंपनियों को अपने संचालन के साथ एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कालरा ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में ऊंची मांग के चलते 3,000 नए लोगों की भर्ती करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments