scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपंजाब में 31 मई तक जारी रहेगी गेहूं की खरीद

पंजाब में 31 मई तक जारी रहेगी गेहूं की खरीद

Text Size:

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने राज्य की 232 मंडियों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया 31 मई तक जारी रखने का रविवार को आदेश दिया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक गेहूं के निर्यात पर पाबंदी लगाने के केंद्र के हालिया फैसले के ‘प्रभावों’ के मद्देनजर यह घोषणा की गई।

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने पंजाब और हरियाणा समेत छह राज्यों में गेहूं की खरीद इस माह के अंत तक जारी रखने की रविवार को ही घोषणा की है।

कटारूचक्क ने कहा कि गेहूं के निर्यात पर पाबंदी से घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों में कमी आ सकती है, ऐसे में वे किसान जिन्होंने ऊंची कीमतें पाने के लिए गेहूं का भंडारण कर रखा था वे हो सकता है कि इसे अब बेचना चाहें। इसलिए यह जरूरी है कि सरकारी खरीद की सुविधा उन्हें उपलब्ध करवाई जाए।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments