scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनिर्गम के पांचवें दिन एलआईसी के आईपीओ को 1.79 गुना अभिदान मिला, सोमवार को अंतिम दिन

निर्गम के पांचवें दिन एलआईसी के आईपीओ को 1.79 गुना अभिदान मिला, सोमवार को अंतिम दिन

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) देश का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कहे जा रहे भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निर्गम को पेशकश खत्म होने के एक दिन पहले रविवार तक 1.79 गुना अभिदान मिल चुका है।

शेयर बाजारों पर शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी की तरफ से की गई 16,20,78,067 शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 29,08,27,860 बोलियां मिली हैं। आईपीओ सोमवार को बंद होने वाला है।

हालांकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी को अभी तक पूर्ण अभिदान नहीं मिल पाया है। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, इस खंड के लिए आरक्षित सिर्फ 0.67 प्रतिशत शेयरों के लिए ही बोलियां मिली हैं।

गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) श्रेणी के लिए आरक्षित 2,96,48,427 शेयरों के लिए कुल 3,67,73,040 बोलियां प्राप्त हुई हैं जो 1.24 गुना अभिदान दर्शाता है।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड के लिए की गई 6.9 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 10.99 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है जो 1.59 गुना अभिदान है।

पॉलिसीधारकों के हिस्से को 5.04 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों को 3.79 गुना अभिदान मिला है।

एलआईसी ने निर्गम के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। इस पेशकश में पात्र कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षण दिया गया है। खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी जबकि पॉलिसीधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी।

सरकार ने सोमवार को बंद होने वाले बिक्री पेशकश निर्गम के जरिये एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments