scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतधातु कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट, जिंदल स्टील 17 प्रतिशत से अधिक टूटा

धातु कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट, जिंदल स्टील 17 प्रतिशत से अधिक टूटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) सरकार द्वारा इस्पात विनिर्माण में काम आने वाले कच्चे माल पर निर्यात शुल्क लगाए जाने के बाद सोमवार को धातु कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट आई। जिंदल स्टील का शेयर सबसे अधिक 17 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ गया।

बीएसई में जिंदल स्टील के शेयर 17.40 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील में 13.20 प्रतिशत तथा टाटा स्टील के शेयर में 12.53 प्रतिशत की गिरावट आई।।

इसके अलावा एनएमडीसी के शेयर में 12.44 प्रतिशत, सेल में 10.96 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 3.65 फीसदी, एपीएल अपोलो ट्यूब्स में 3.42 फीसदी और वेदांता के शेयर में 2.77 प्रतिशत का नुकसान रहा।

इस दौरान धातु सूचकांक भी 8.33 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,655.22 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट हुई।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments