scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअर्थजगतदुबई में हवाई अड्डे का परिचालन बहाल: सीईओ

दुबई में हवाई अड्डे का परिचालन बहाल: सीईओ

Text Size:

दुबई, 23 अप्रैल (भाषा) अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डा दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन बहाल हो गया है और यह पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह घोषणा की।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक सप्ताह पहले भारी बारिश और बाढ़ से हवाई अड्डे पर परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

पिछले मंगलवार की शाम से हजारों हवाई यात्री पानी से भरे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे हुए थे। भारी बाढ़ के कारण सड़कें नदियों में बदल गई थीं और इस कारण हवाई अड्डे के लिए आवागमन ‘असंभव’ हो गया था।

‘दुबई एयरपोर्ट्स’ ने बयान में कहा, “संयुक्त अरब अमीरात में 75 वर्षों में हुई सबसे भारी वर्षा के बाद दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (डीएक्सबी) परिचालन को बहाल करने और सामान्य बनाने में अच्छी प्रगति कर रहा है।”

‘दुबई एयरपोर्ट्स’ दुबई के दोनों हवाई अड्डों – दुबई इंटरनेशनल (डीएक्सबी) और दुबई वर्ल्ड सेंट्रल (डीडब्ल्यूसी) के संचालन और गतिविधियों को देखता है और उसका प्रबंधन करता है।

दुबई एयरपोर्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पॉल ग्रिफिथ्स ने कहा कि सोमवार से बहाली कार्यक्रम से पहले डीएक्सबी अपने सामान्य उड़ान कार्यक्रम पर लौट आया है और एक दिन में लगभग 1,400 उड़ानों का संचालन कर रहा है।

उन्होंने कहा, “हवाई अड्डे के अंदर और उसके आसपास की सड़कों पर पानी का जमाव 100 प्रतिशत साफ हो गया है। हमारे कर्मचारी, लॉजिस्टिक और सुविधाएं फिर से सामान्य रूप से काम कर रही हैं। व्यवधान के कारण 2,155 उड़ानें रद्द की गईं और 115 उड़ानों का मार्ग बदला गया।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments