scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली में कारखाना लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मिले व्यापारी

दिल्ली में कारखाना लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मिले व्यापारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) एक प्रमुख उद्योग निकाय के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता से मिलकर भाजपा शासित नगर निकायों में फैक्टरी लाइसेंस पाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की।

इससे पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने एक नोटिस जारी कर व्यापारियों से कारखानों के लिए नए लाइसेंस लेने या मौजूदा लाइसेंसधारकों को अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने को कहा था।

यह आदेश मुंडका आग त्रासदी के बाद जारी किया गया, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई थी।

इस आदेश के मद्देनजर दिल्ली के एपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में व्यापारियों के एक समूह ने गुप्ता से भेंट की। उन्होंने उद्योग प्रतिनिधियों, अग्निशमन विभाग के संबंधित अधिकारियों और एनडीएमसी के बीच एक बैठक बुलाने की मांग की।

उद्योग निकाय के उपाध्यक्ष रघुवंश अरोड़ा ने कहा, ‘‘हमने उनसे (गुप्ता) उद्योग प्रतिनिधियों की एनडीएमसी और अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के जरिये सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने का अनुरोध किया।’’

उन्होंने कहा कि 2021-22 में कारखानों के लाइसेंस तीन साल के लिए नवीनीकृत किए गए थे और लाइसेंसधारियों पर किसी भी नए दिशानिर्देश का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments