नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्च 2022 में खत्म तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 28 फीसदी बढ़कर 109.17 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी ने बताया कि सालभर पहले समान अवधि में उसे 85.02 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय मामूली रूप से घटकर 1,195.08 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 1,198.50 करोड़ रुपये थी।
शुद्ध मुनाफा बढ़कर 424.06 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 294.61 करोड़ रुपये था। कुल आय पिछले साल के 4,733.75 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 4,716.23 करोड़ रुपये रह गई।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.