scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशअर्थजगततैयार इस्पात का निर्यात 2021-22 में बढ़कर 1.35 करोड़ टन पर: कुलस्ते

तैयार इस्पात का निर्यात 2021-22 में बढ़कर 1.35 करोड़ टन पर: कुलस्ते

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि बीते वित्त वर्ष में देश से तैयार इस्पात का निर्यात बढ़कर 1.35 करोड़ टन पहुंच गया। मूल्य के हिसाब से यह एक लाख करोड़ रुपये का रहा।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में इस्पात निर्यात 1.07 करोड़ टन था।

मेटालॉजिक पीएमएस की तरफ से स्टील और इंजीनियरिंग निर्यात पर आयोजित कार्यक्रम में इस्पात मंत्री कुलस्ते कहा, ‘‘देश ने 2021-22 के दौरान एक लाख करोड़ रुपये मूल्य का 1.35 करोड़ टन इस्पात का निर्यात किया। जबकि 46,000 करोड़ रुपये के इस्पात का आयात किया गया।’’

उन्होंने कहा कि भारत से वस्तुओं का निर्यात का मूल्य 420 अरब डॉलर रहा।

कुलस्ते ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में देश में इस्पात की खपत अबतक के उच्चस्तर करीब 10.6 करोड़ टन पर पहुंच गया। जबकि देश ने रिकॉर्ड 12 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन किया।

क्षेत्र की सालाना वृद्धि दर औसतन पांच से छह प्रतिशत है।

मंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद व्यापार, उत्पादन और खपत के मामले में इस्पात क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सभी क्षेत्रों में इस्पात क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है…।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments