नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि डाकियों और डाकघरों के अन्य कर्मचारियों के लिए नियमित योग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाने चाहिए।
डाक विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैष्णव ने यह बात कही। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
वैष्णव ने इस कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए करीब दो लाख डाककर्मियों के साथ योग किया।
मंत्री ने कहा कि डाकियों ओर ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के लिए नियमित रूप से योग प्रशिक्षण आयोजित किया जाना चाहिए जिससे उनकी सेहत अच्छी रहे। उन्होंने कहा कि अगले दो माह के दौरान डाकघरों में आने वाले नागरिकों को भी योग और उसके लाभों के बारे में बताया जाना चाहिए।
भाषा अजय
अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.