scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतट्रायम्फ ने नई टाइगर 1200 एडवेंचर मोटरसाइकिल को चार संस्करणों में पेश किया

ट्रायम्फ ने नई टाइगर 1200 एडवेंचर मोटरसाइकिल को चार संस्करणों में पेश किया

Text Size:

मुंबई, 24 मई (भाषा) ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने मंगलवार को भारत में नई टाइगर 1200 एडवेंचर मोटरसाइकिल को चार संस्करणों में पेश किया।

इन गाड़ियों की शुरुआती शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि नई टाइगर 1200 मोटरसाइकिल के सभी संस्करणों में प्रो संस्करण – जीटी प्रो और रैली प्रो तथा लंबी दूरी के संस्करण – जीटी एक्सप्लोरर और रैली एक्सप्लोरर शामिल हैं।

इस पेशकश के साथ ट्रायम्फ के पास अब भारत में प्रीमियम खंड में नौ मोटरसाइकिलों का एक मजबूत पोर्टफोलियो है।

कंपनी ने कहा कि टाइगर एडवेंचर श्रृंखला में अब स्पोर्ट 660, 850 स्पोर्ट, 900 जीटी, 900 रैली, 900 रैली प्रो, 1200 जीटी प्रो, 1200 रैली प्रो, 1200 जीटी एक्सप्लोरर और 1200 रैली एक्सप्लोरर शामिल हैं।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, ‘‘हम भारत में एडवेंचर मोटरसाइकिल श्रृंखला में टाइगर 1200 गाड़ियों को शामिल करके उत्साहित हैं। इस पेशकश के साथ हमने अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments