scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स को एवरेस्ट फ्लीट से 5,000 एक्सप्रेस-टी ईवी का ऑर्डर मिला

टाटा मोटर्स को एवरेस्ट फ्लीट से 5,000 एक्सप्रेस-टी ईवी का ऑर्डर मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसे एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड से एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की 5,000 इकाइयों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

इस संबंध में दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत टाटा मोटर्स ने बुधवार को मुंबई स्थित एवरेस्ट फ्लीट को 100 ईवी सौंपे।

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (नेटवर्क प्रबंधन और ईवी बिक्री) रमेश दोरईराजन ने बयान में कहा, ‘‘इस तरह की साझेदारी के जरिये हम भारत में ईवी को बढ़ावा देने की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।’’

टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2021 में विशेष रूप से फ्लीट ग्राहकों के लिए ‘एक्सप्रेस’ ब्रांड पेश किया था और एक्सप्रेस-टी ईवी इस ब्रांड के तहत पहला वाहन है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments