scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतटाइटन का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 527 करोड़ रुपये पर

टाइटन का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 527 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) टाटा समूह की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 7.21 प्रतिशत घटकर 527 करोड़ रहा।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 568 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय चौथी तिमाही में 4.25 प्रतिशत बढ़कर 7,872 करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2021 में यह 7,551 करोड़ रुपये थी।

टाइटन ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी उत्पादों की बिक्री से आय 1.14 प्रतिशत गिरकर 7,267 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,351 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल खर्च 5.04 प्रतिशत बढ़कर 7,165 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में यह 6,821 करोड़ रुपये रहा था।

टाइटन ने बयान में कहा, ‘‘चौथी तिमाही में लगे आंशिक लॉकडाउन, सोने की कीमतों में अस्थिरता और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद हमारा प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा।’’

इस तिमाही में टाइटन का आभूषण खंड से राजस्व 2.47 प्रतिशत बढ़कर 6,843 करोड़ रुपये रहा। वहीं घड़ियों की बिक्री से प्राप्त राजस्व 11.8 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये हो गया।

समूचे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से ज्यादा होकर 2,198 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 974 करोड़ रुपये रहा था।

टाइटन के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने कहा, ‘‘चौथी तिमाही में तमाम चुनौतियों के बावजूद वृद्धि एवं लाभपरकता के लिहाज से प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। हम वित्त वर्ष 2022-23 में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं।’’

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments